Uttar Pradesh

UP News: CM Yogi का उन्नाव दौरा आज, 241 करोड़ की देंगे सौगात

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार उन्नाव का दौरा करने आ रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी शहीद गुलाब सिंह लोधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही वह 241 करोड़ से अधिक की 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.

शहीद लोधी के प्रतिमा का करेंगे अनावरण

बता दें कि सीएम योगी आज स्वतंत्रता संग्राम अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की पावन जन्मस्थली पर पहुंच कर 12:13 बजे उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उन्नाव हमेशा क्रान्तिकारियों एवं कलमकारों की धरती रही है. आजादी में भी उन्नाव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अपनें प्राणों की चिंता न करते हुए अंग्रेजी हुकूमत से टक्कर लेने वाले उन्नाव के लाल अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी को भूला नहीं जा सकता. उन्नाव के फतेहपुर 84 ब्लाक के चंद्रिकाखेड़ा में सन 1903 में जन्मे अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी ने अंग्रेजी हुकूमत को ललकारते हुए तिरंगा फहराया और देश के लिए शहीद हो गए.

UP News: कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी आज 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें 211.9094 करोड़ की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी 29.3516 करोड रुपए की 33 योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय काली मिट्टी में एक जनसभा का आयोजन किया गया है. इस दौरान सीएम योगी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डमी चेक और स्वीकृत पत्र भी प्रदान करेंगे. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 1:05 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi आज सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को भी करेंगे लॉन्च

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button