
Haryana: इन दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके पद से हटाने संबंधी अटकलें चल रही है. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद प्रतिक्रिया दी है. सीएम खट्टर ने कहा है कि कुछ लोगों को हर रात सीएम बदलकर सोने की आदत है.
करनाल में सीएम मनोहर ने कहा कि व्यक्तियों के अनुसार, कुछ भी नहीं बदलेगा. हम टीम हैं और हम फेसबुक, ट्विटर पर फैसला नहीं करते हैं. करनाल में सीएम एक कार्यक्रम में शामिल होने पंहुचे थे. नेतृत्व में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा बीजेपी में हम लोग पद के लिए काम नहीं करते हैं. बीजेपी का सीएम जो भी होगा वह लोगों के लिए काम करेगा.
बदलाव की बातें करने वालों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे अपने काम से थक जाएं तो मेरे पास आएं. उन्हें कोई दूसरा काम बता दिया जाएगा. बीजेपी का चाहें सीएम हो या पीएम हो, वह हमेशा जनता के हित के लिए काम करेगा. यही हमारी विचारधारा है. यही हमारी उपलब्धि है और यही हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है.