सीएम मान ने गुजरात में भरी हुंकार, कहा- AAP पार्टी करेगी गुजरात में राज

गुजरात में जबसे विधानसभा चुनावों का शंखनाद बजा है तबसे मुकाबला कांटे की टक्कर का हो चला है। आप पार्टी भी गुजरात के रण में कूद चुकी है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात में हुंकार भरते हुए कहा कि गुजरात के उधना के लोगों ने अपार सम्मान दिया है… आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव इस बात का प्रमाण है कि हम गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे… आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद…
Gujarat के Surat में AAP National Convenor Shri Arvind Kejriwal जी के साथ जनसभा से LIVE… https://t.co/GRfa9Gj19j
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) November 22, 2022
गुजरात के नवसारी में लोगों के जज्बे ने साबित कर दिया कि गुजरातियों ने बदलाव का मन बना लिया है… गुजरात एक नए सवेरे का इंतजार कर रहा है… जल्द ही गुजरात में बदलाव और ईमानदारी का नया सूरज उदय होगा… ज़िंदाबाद क्रांति…!