Delhi NCR

CM केजरीवाल का BJP पर हमला, कहा- ‘न काम करेंगे और न करने देंगे’

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने आप नेताओं पर घोटालों की जांच को लेकर कहा है कि हमारी इतनी जांच की, कुछ नहीं निकला कल सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पूरे शराब स्कैम को झूठा बताया, कोई भी पैसा नहीं बदला गया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों बाद शराब स्कैम बंद हो जाएगा और वे कुछ और नया लेकर सामने आएंगे। उन्हें लोगों को एजेंसियों और जांचों में उलझाएं रखना है। खुद काम नहीं करेंगे और किसी को भी काम करने नहीं देंगे।

पूरा शराब घोटाला फर्जी है – सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है। कल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में बार बार पूछते रह गए कि एक पैसे का लेन देन है तो दिखाओ, एक पैसे का सबूत नहीं है इनके पास। पहले बोले बस घोटाला, क्लासरूम घोटाला, बिजली, पानी, सड़क घोटाला सारी जांच कराई लेकिन कुछ नहीं निकला। इन्होंने लोगों को उलझाकर रखना है।

ऐसे देश तरक़्क़ी नहीं करेगा – सीएम केजरीवाल

उन्होंने कहा कि आज सभी विपक्षी नेताओं को निष्क्रिय और डराने के लिए एजेंसिया छोड़ी गई हैं। सिर्फ नेताओं के ही नहीं बल्कि बड़े व्यापारियों के पीछे भी ईडी छोड़ी गई है। 12-13 लाख व्यापारी देश छोड़ कर चले गए हैं। ऐसे देश तरक़्क़ी नहीं करेगा।

AAP ने खोला BJP के खिलाफ मोर्चा

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आबकारी नीति के मामले में ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद बीते दिन गुरुवार (6 अक्टूबर) को संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां संजय सिंह को पांच दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया है। इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी में रोष देखने को मिल रहा है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा का विरोध कर रहे हैं और सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पेंशन की मांग पर दिल्ली में जुटे सरकारी कर्मचारी, CM केजरीवाल बोले- ‘हम समर्थन करते हैं..’

Related Articles

Back to top button