बड़ी ख़बर

CM केजरीवाल दो जून को सीएम हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात, अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल कल यानी 2 जून को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हैं, यह मुलाकात काफी खास होने जा रही है। क्योंकि ऐसे वक्त में जबकि लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा है, दरअसल, यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है। जब दोनों ही राज्यों में सरकार कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है और केंद्र से लगातार टकराव चल रहा है।

इसी साल दोनों राज्यों के सीएम 7 फरवरी को भी मिले थे 

बता दें, इसी साल 7 फरवरी को सीएम हेमंत और केजरीवाल के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी। तब दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर कहा था कि देश के विभिन्न मुद्दों पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई है।

ये भी पढ़ें: CM Kejriwal ने अमृतपाल सिंह पर हुई कार्रवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

Related Articles

Back to top button