Delhi NCRबड़ी ख़बरराज्य

LG का ‘आर्शीवाद’ लेकर 15 मिनट में वापस लौटे CM केजरीवाल, कही ये बड़ी बात

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये पहली मुलाकात थी जो करीब 15 मिनट तक चली। आपको बता दें कि मुलाकात से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सीएम से पूछा था कि आप LG साहब से मिलने जाएंगे तो क्या बात होगी, जिससे वो अडंगा न लगाएं? जिसके जवाब में सीएम अरविन्द केजरीवाल बोले कि वे एलजी साहब का आर्शीवाद लेने के लिए जा रहे हैं।

बहुत जल्द शुरू होगा ट्रांसफर का दौर

दिल्ली एलजी से मुलाकात से ठीक पहले सीएम केजरीवाल ने बड़े संकेत देते हुए कहा, ‘बहुत जल्दी दिल्ली में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकारियों के कामकाज के आधार पर उनके ट्रांसफर या बदलाव किए जाएंगे। जो काम नहीं करना चाहते हैं, काम रुकवाना चाहते हैं, उन्हें हटाया जाएगा। उन्हें बदला जाएगा। लेकिन जो अधिकारी ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। उन्हें बड़े पदों पर लाया जाएगा। पूरे सिस्टम को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल के बाद जनता के सामने गवर्नेंस का मॉडल रखेंगे। बहुत सी ऐसी पोस्ट हैं जिनकी जरूरत नहीं, इनको चिन्हित करके खाली करेंगे या खत्म करेंगे। जहां-जहां ज्यादा जरूरत है, वहां नई पोस्ट क्रिएट करेंगे।’

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Related Articles

Back to top button