Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल और भगवंत मान की होगी मुलाकात, लिस्ट में जोड़ा गया CM का नाम !

Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अगले हफ्ते तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक मुलाकातियों की सूची में उनका नाम जोड़ दिया गया है। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री को अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखा था। अब प्रशासन ने सीएम भगवंत मान को मिलने की इजाजत दे दी है। सूत्रों के अनुसार, अब उनका नाम मुलाकातियों की सूची में जोड़ दिया गया है।
Arvind Kejriwal: इन लोगों से मिलेंगे सीएम केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल प्रशासन को एक सूची सौंपी थी। जिसमें मिलने वालों में छह लोगों के नाम शामिल थे। सूची जेल प्रशासन को सौंपी थी। इस लिस्ट में पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त बिभव व एक और दोस्त का नाम दियागया था। लेकिन अनुमति मिलने के बाद अब इसमें सीएम भगवंत मान का नाम भी शामिल हो गया है।
21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने नई आबकारी नीति मामले के घोटाले में गिरफ्तार किया था। उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली थी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। बता दें कि सीएम 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
ये भी पढ़ें- AAP Hunger Strike: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर के AAP नेता और कार्यकर्ता रखेंगे उपवास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप