Christmas 2022: क्रिसमस ट्री दूर करता है वास्तु दोष, जानें वास्तु के अनुसार इसे सजाने और सही दिशा में लगाने का तरीका

Christmas 2022: क्रिसमस आने वाला है । लोग अपने घरों पर क्रिसमस ट्री लगाते है । लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि क्रिसमस ट्री वास्तु के अनुसार कैसे सजाना है और इसे किस दिशा में लगाना चाहिए ।
वास्तु शास्त्र में क्रिसमस ट्री से जुड़ी कई मान्यताएं हैं । वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाया गया क्रिसमस ट्री घर का वास्तु दोष दूर करता है । आइए जानते हैं क्रिसमस ट्री को वास्तु के अनुसार कैसे सजाएं और इसे लगाने की सही दिशा क्या है ।
अगर आप घर में क्रिसमस ट्री लगा रहे हैं तो इसे मोमबत्ती से सजाएं । माना जाता है कि इससे घर में खुशियां आती हैं और बरकत होती है । इस बात का ख्याल रखें कि ये तिकोन आकार में ही हो ।
वास्तु के अनुसार ट्री का ऊपरी भाग तिकोना और ऊपर की ओर बढ़ता हुआ होता है तो ये बहुत शुभ होता है । ऐसे क्रिसमस ट्री से जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं ।
क्रिसमस ट्री को हमेशा घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। वास्तु में इन दिशाओं को सकारात्मक दिशा माना गया है। वास्तु के अनुसार घर के आंगन में भी क्रिसमस ट्री लगाना शुभ माना होता है ।
क्रिसमस ट्री को कभी भी घर के दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इससे तरक्की में रुकावट आती है और आर्थिक तंगी होती है । साथ ही वास्तु के अनुसार क्रिसमस ट्री को कभी भी घर के मुख्य द्वार पर नहीं लगाना चाहिए।
वास्तु के अनुसार क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगे लाइट्स और स्टार से सजाना शुभ माना जाता है ।
क्रिसमस ट्री पर स्टार लगाने से जीवन में उत्साह और उमंग की वृद्धि होती है ।
क्रिसमस ट्री सजाते समय उसमें कुछ खिलौने भी लगाने चाहिए । बाद में इन खिलौनों को बच्चों में बांट देने से घर में खुशियां आती हैं ।