Chhattisgarh: वैलेंटाइन वीक में, पति ने कर दी पत्नी की हत्या बोला…

Image is used for representative purpose only

Image is used for representative purpose only

Share

Chhattisgarh: साल 2023 का वैलेंटाइन वीक चल रहा है। प्यार करने वाले और समझने वालों के लिए ये वीक बहुत खास माना जाता है। बल्कि त्यौहार की तरह होता है।  इस वैलेंटाइन वीक में एक हैरान कर देने वाली लव स्टोरी सामने आई है।  पांच साल पहले एक नजर के प्यार से शुरू हुई  एक लव स्टोरी का आज के दिन यानि टेडीबियर डे पर बहुत ही दुखी कर देने वाला अंत हुआ है। जिस लड़की के लिए अपने परिवार वालों से लड़कर लव मैरिज की थी। उसी को इस प्यार भरे सप्ताह में  देर रात अवैध संबंध के शक में डंडे से मार-मार कर हत्या कर दी। जब उसने हत्या कर दी उसके 2 घंटे बाद तक लाश के पास बैठकर रोता रहा। खुद ही बहोड़ापुर थाने पहुंचा। थाने पहुंचकर कहा- बेवफा थी मार दिया, जाओ, उठा लाओ लाश।

पुलिस वालों ने पहले तो ये समझ लिया कि शराबी है फिर पूछा कौन बेवफा थी, किसको मार दिया? तब आरोपी ने पूरी बात बता डाली। ये पूरी घटना बहोड़ापुर रक्कस पहाड़ी की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक नजर का प्यार इकरार और लव मैरिज

ग्वालियर के बहोड़ापुर रक्कस पहाड़ी निवासी 32 साल का अवधेश स्वर्णकार  पेशे से एक ऑटो चालक है। उसने साल 2018 में 27 वर्षीय सोनम से उसकी  मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी। सोनम नशे की आदी थी और स्टेशन के आसपास ही घूमती रहती थी। एक नजर में ही दोनों को प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों में मुलाकातों का दौर शुरू हो गया था। दोनों ने इस प्यार को मुकम्ल करते हुए शादी कर ली जबकी अवधेश के घर वाले राजी नहीं थे।

पति ने कहा- बेवफा थी मार दी

हत्या करने के बाद अवदेश ने थाने में पुरी कहानी सुना दी उसने कहा कि अभी कुछ वक्त पहले सोनम एक शादी में शिरकत होने के लिए झांसी यूपी गई थी। वहां उसकी किसी लड़के से दोस्ती हो गई। उसने बताया की उसकी पत्नी ने अवैध संबंध बना लिए थे। मेरे फुछने पर उसने कोई जवाब नही दिया। इसी को लेकर झगड़ा होता था। गुरुवार रात को मैं शराब पीकर घर गया था। रात को फिर इसी बात पर बहस हुई। जब मैंने बार-बार पूछा तो सोनम ने अवैध संबंध होने की बात कुबूल कर मुझसे झगड़ा करने लगी। जिस पर मुझसे रहा नहीं गया और पहले गला दबाया फिर पास ही पड़े डंडे से पीट-पीटकर उसे मार दिया।

ये भी पढ़े: CG अरपा महोत्सव की तैयारीयां जोरों पर कलेक्टर ने लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *