डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- कोरोना के सख्त प्रोटोकॉल के साथ छठ पूजा करने की अनुमति दी जाएगी

Share

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने जानकारी देते हुए बताया है कि बहुत सख्त प्रोटोकॉल के साथ छठ पूजा करने की अनुमति दी जाएगी।

उनका कहना है कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई। जिसमें सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।

मालूम हो कि छठ पूजा के लिए सीमित संख्या में आयोजनों की अनुमति होगी। डीडीएमए ने 30 सितंबर को जारी एक आदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में यमुना नदी के घाटों, जलाशयों और मंदिरों समेत सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी थी।

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया है कि सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई है। साथ ही 1 नवम्बर से दिल्ली के सभी स्कूल खोले जा सकते है। वहीं नर्सरी से 12वीं तक सभी कक्षाओं के सरकारी और निजी दोनों स्कूल खुलेंगे।

उनका कहना है कि माता-पिता को बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। जबकि 50 प्रतिशत से अधिक बैठने की क्षमता वाले बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। सभी स्कूल स्टाफ को कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य होगा।

अन्य खबरें