
Chhattishgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel 21 मई को पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी Late Rajeev Gandhi की पुण्यतिथि पर गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ 31 लाख रुपए जारी करेंगे. इस योजना का लाभ गोबर विक्रेता पशुपालक, ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को मिलेगा.
ऑनलाइन जारी की जाएगी राशि
बता दे कि, यह राशि ऑनलाइन जारी की जाएगी. गोधन न्याय योजना के तहत 30 अप्रैल तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर की भुगतान राशि 237 करोड़ 11 लाख रूपए जारी की जा चुकी है. 21 मई को 13.31 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह राशि 250 करोड़ 40 लाख रूपए हो जाएगी.
2 रुपए KG खरीदा जा रहा गोबर
गौरतलब है कि, गोधन न्याय योजना देश-दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है. गौठानों में 30 अप्रैल तक खरीदे गए गोबर के एवज में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों को 138 करोड़ 56 लाख रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है. 21 मई को गोबर विक्रेताओं को 2.17 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 140.71 करोड़ रूपए हो जाएगा.
गोबर से बनाया जा रहा कम्पोस्ट
इस योजना के तहत गौठान समितियों को भी अब तक 59.57 करोड़ रूपए और महिला स्व-सहायता समूहों को 38.98 करोड़ रूपए राशि का भुगतान किया जा चुका है. इस गोबर से बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट प्लस एवं अन्य उत्पाद तैयार किया जा रहा है. महिला समूहों द्वारा 14 लाख 46 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट और 5 लाख एक हजार क्विंटल से अधिक सुपर कम्पोस्ट, 19 हजार 357 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट प्लस खाद का निर्माण किया जा चुका है. जिसे समितियों के माध्यम से शासन के विभिन्न विभागों एवं किसानों को रियायती दर पर प्रदान किया जा रहा है.