
Charkhi Dadri : अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां पर स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था। मनु भाकर के अलावा हरमनप्रीत सिंह, डी गुकेश और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार को भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शूटिंग में जीते पदक
बता दें कि मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक खेलों में भारत का पदक खाता खोला और साथ ही ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं। इसके बाद, मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया।
मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें हाल ही में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों मिला, जो उनके उत्कृष्ट योगदान और खेल के प्रति समर्पण को सम्मानित करने का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप