Chandigarh : एनडीए के घटक दलों की बैठक, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Share

Chandigarh : सीएम नायब सिंह सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे। पंचकुला में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद बीजेपी एनडीए नेताओं के घटक दलों के साथ बैठक करेगी। इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। बता दें कि बैठक में राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा होगी।

सीएम नायब सिंह सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे। पंचकुला में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। इसके बाद बीजेपी एनडीए के घटक दलों के साथ बैठक करेगी। इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। इस बैठक में एनडीए के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे। 31 घटक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके साथ ही कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे और NDA नेताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई विषयों पर चर्चा होगी।

तीसरी बार जीत के बाद बड़ी बैठक

जानकारी के लिए बता दें कि यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत मिली है। ऐसे में एनडीए की बड़ी बैठक मानी जा रही है। हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव का ऐलान हो गया है। ऐसे में एनडीए के घटक दलों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी। जम्मू – कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन ने एक जुटता का संदेश दिया था।

हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। हरियाणा में 8 अक्टूबर को नतीजे आए थे। इसमें बीजेपी ने 48 सीटें जीती थीं, वहीं कांग्रेस ने 37 सीटें जीती थीं। बता दें कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में बीजेपी एकजुटता का संदेश देगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना, पीएम शहबाज शरीफ का जताया आभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप