विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना, पीएम शहबाज शरीफ का जताया आभार
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा: “इस्लामाबाद से रवाना हो रहा हूँ। आतिथ्य और शिष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद।”
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद से भारत के लिए रवाना हुए। पाकिस्तान में उन्होंने SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में हिस्सा लिया।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य नेताओं ने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया।
बता दें विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरे की खूब चर्चा है। विदेश मंत्री 15-16 अक्टूबर के बीच आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO)में शामिल होने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे थे। इस्लामाबाद में लैंड होने के कुछ समय बाद ही विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से आयोजित डिनर में हिस्सा लिया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और थोड़ी बातचीत की, जिसकी खूब चर्चा है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने VIP सुरक्षा से NSG कमांडो को हटाने का दिया आदेश, अब CRPF संभालेगी कमान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप