Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 1 सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 घायल

Jammu Kashmir Terrorist Attack in poonch

Jammu Kashmir Terrorist Attack in poonch

Share

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू के सुरनकोट में शनिवार (4 अप्रैल) को वायुसेना के गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है और 4 जवानों के घायल होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में भारी आतंकवादी गोलीबारी हुई, जिसकी चपेट में आने से भारतीय वायुसेना के 5 कर्मी घायल हो गए थे।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: इलाके की तलाशी जारी

सुरक्षा बलों के अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है। सैन्यकर्मियों को भी काफी चोटें आई हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

1 दर्जन गाड़ियां तबाह

ये हमला वायु सेना के काफिले पर शाम को करीब 6:15 पर हुआ। काफिला सुरनकोट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सनई के बेकरबल मोहल्ले के पास जरौली से शास्तार की ओर जा रहा था। हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि फायरिंग की चपेट में आए वाहन की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- सपा और कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं, फर्रुखाबाद में गरजे CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *