राजनीति

हिंसा पर कलकत्ता HC नाराज, आयोग और सरकार से मांगा जवाब

बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान चल रही हिंसा को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि पंचायत चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। साथ ही राज्य चुनाव से माफी की मांग करते हुए कहा कि जो जवाब मिले हैं, काफी नहीं हैं। राज्य सरकार नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव परिणाम अगले आदेश पर निर्भर होगा। बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने बुधवार को पंचायत मामले की सुनवाई में कहा। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि वादकारियों को गुरुवार तक सारी जानकारी अदालत में देनी पढ़ेगी। शुभेंदु अधिकारी, प्रियंका टिबरेवाल द्वारा अशांति और फिर से चुनाव की मांग करते हुए तीन नई जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं। वहीं बुधवार की सुनवाई के दौरान आयोग का कोई भी अधिकारी कोर्ट में पेश नहीं हुआ।

उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अदालत इस बात से आश्चर्यचकित है कि बंगाल सरकार चुनाव नतीजों के बाद भी किसी भी अशांति से नहीं निपट सकी। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “अगर राज्य अपने नागरिकों की रक्षा नहीं कर सकता तो अदालत इसे महत्वपूर्ण मानेगी.” वहीं आयोग को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया.

उच्च न्यायालय ने आयोग से कहा कि जीतने वाले उम्मीदवारों का भविष्य मामले के भविष्य पर निर्भर करेगा। चुनाव और मतगणना का भविष्य भी मामले-दर-मामले के आधार पर तय किया जाएगा। चुनाव आयोग को सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। मुख्य न्यायाधीश शिवज्ञानम ने कहा, ‘राज्य सरकार नतीजों के बाद भी अशांति को नहीं रोक पाई. इस घटना से कोर्ट हैरान रह गया.’ बता दें कि बुधवार को आयोग का कोई भी अधिकारी कोर्ट में मौजूद नहीं था। इसलिए मुख्य न्यायाधीश का मानना ​​है कि आयोग का जवाब पर्याप्त नहीं है। हाई कोर्ट के मुताबिक, आयोग को दोबारा चुनाव पर पुनर्विचार करना होगा।

BJP नेता ने लगाया पुलिस पर आरोप

प्रियंका टिबरेवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे चुनाव की क्या जरूरत है। टिबरेवाल ने कहा, लोगों को जीने दो। उन्होंने आगे आरोप लगाते हिए कहा कि हमले में पुलिस ने भी मदद की है।  मतगणना केंद्र के अंदर तृणमूल के लोगों के अलावा कोई नहीं था.” प्रियंका टिबरेवाल ने दावा किया कि जब उन्होंने इस मामले कि शिकायत की तो हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने फोन नहीं उठाया। प्रियंका टिबरेवाल ने चुनाव आयुक्त पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैलेट बॉक्स से फुटबॉल खेला गया।

याचिकाकर्ता ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की

उच्च न्यायालय से याचिककर्ता शमिक बागची ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हिंसा और अशांति चल रही है, बमबारी कर स्कूलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मुआवजे की गुहार लगाई। वहीं चुनाव आयुक्त ने कहा कि कौन कहां गोली मारेगा इसकी जिम्मेदारी नहीं ली जा सकती।

ये भी पढ़े: UAE के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल

Related Articles

Back to top button