बड़ी ख़बर

By Election Results: रामपुर से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना जीते, रजा को 33 हजार से अधिक वोटों से हराया

रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा इस बात का फैसला आज हो जाएगा। वहीं 05 दिसंबर को हुए मतदान के बाद आज बृहस्पतिवार को वोटों की गिनती जारी है। बता दें अबतक के रुझान में भाजपा ने बढ़त बना ली है। रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने जीत हासिल कर ली हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहैल है। हालांकि 33 हजार वोटों से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा मतगणना स्थल से चले गए हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहैल

आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को लगभग 33 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। उन्होंने अपनी हार को देखते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। इसके साथ ही शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं इस ऐतिहासिक जीत के साथ पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल दौड़ पड़ा है।

Related Articles

Back to top button