Advertisement

शेयर बाजार ने नया ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स 69,888 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 21,006 के स्तर पर पहुंचा

Share
Advertisement

शुक्रवार (8 दिसंबर) को शेयर बाजार ने एक बार फिर सर्वाधिक उच्च बनाया है। व्यापार के दौरान, सेंसेक्स ने 69,888 के स्तर को छुआ, जबकि निफ्टी 21,006.10 पर पहुंच गया। 6 दिसंबर को सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर 69,744.62 था। साथ ही निफ्टी का सर्वोच्च मूल्य 20,961.95 था। ये भी 6 दिसंबर को बनाया था।

Advertisement

सेंसेक्स अभी 69,669 पर कारोबार कर रहा है, लगभग 147 अंक चढ़कर। निफ्टी भी 22 अंकों से अधिक की तेजी से 20,923 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में वृद्धि हुई है और 14 में गिरावट हुई है। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में JSW स्टील और HCL टेक है। गिरावट वाले शेयरों में M&M, टाटा मोटर्स, एयरटेल और बजाज फाइनेंस है।

निफ्टी-50 के 20 शेयरों में तेजी, 30 में गिरावट


HCL टेक, LTI माइंड-ट्री, JSW स्टील, LT, HDFC बैंक, टाइटन और इंफोसिस समेत निफ्टी-50 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटकॉर्प, डिविस लैब, M&M, BPCL, सिप्ला और ONGC समेत निफ्टी के 30 शेयरों में गिरावट है।

बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस और IT सेक्टर में तेजी


सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस, IT, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो, FMCG, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी सेक्टरों में गिरावट है।

ये भी पढ़ें: टाटा पावर का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ से अधिक, शेयर ने नया हाई भी बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें