Advertisement

सफल आउटलेट्स पर दिल्ली में ₹25 किलो मिलेगी प्याज, NCCF रिटेल स्टोर्स पर बेच रही सस्ती प्याज

Share
Advertisement

प्याज की बढ़ी कीमतों से कंज्यूमर्स को बचाने के लिए सरकार अब दिल्ली-NCR में मदर डेयरी सफल आउटलेट्स पर ₹25 किलो प्रति किलो प्याज बेचेगी। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेफेड पहले से ही 25 रुपये प्रति किलो बफर प्याज बेच रहे हैं।

Advertisement

NCCCF सब्सिडाइज्ड दरों पर प्याज को 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर पर बेच रही है। जबकि नेफेड प्याज को 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 रिटेल स्टोर पर कम दरों पर बेच रहा है। केंद्रीय भंडार ने भी शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में प्याज की बिक्री अपनी बाहरी दुकानों से शुरू की है।

तेलंगाना और दक्षिणी राज्यों में भी ₹25 किलो प्याज की बिक्री 

इसके अलावा, हैदराबाद एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव एसोसिएशन ने तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में 25 रुपये प्रति किलो प्याज डिस्काउंट पर बेचने का ऐलान किया है। कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

सरकार ने कहा कि सप्लाई बढ़ाकर मूल्य कम कर रहे हैं 

बीते हफ्ते, कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने कहा कि राज्यों के खुदरा और थोक बाजारों में अतिरिक्त प्याज स्टॉक भेजा जा रहा है, क्योंकि कीमतें बढ़ गई हैं। सरकार ने बताया कि अगस्त के मध्य में 16 राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, बिहार) में प्याज का स्टॉक भेजा गया था।

प्याज की कीमतें दिसंबर में कम हो सकती हैं  

PTI को पिछले हफ्ते कंज्यूमर अफेयर सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार मध्य अगस्त से बफर प्याज की सप्लाई बढ़ा रही है। कीमतें कम करने के लिए खुदरा बिक्री भी बढ़ा रही है। उनका कहना था कि नवंबर तक कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन दिसंबर में वे कम होने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: 2022 के वित्त वर्ष में बायजूस को ₹2,250 करोड़ का घाटा, फाउंडर बोले- 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *