आज नहीं बदला तो रद्दी हो जाएगा 2000 का नोट, RBI दे सकता है बड़ा अपडेट

30 सितंबर 2000 को एक नोट बैंक में रुपये जमा करने या इसे दूसरे नोटों से जोड़ने का अंतिम अवसर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2000 से 2000 रुपये के नोट की कीमत जीरो हो जाएगी। यह घोषणा न्यूज एजेंसी एएनआई ने की है। यानि ये कागज का टुकड़ा ही रहेगा।
इसी साल 19 मई को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर 2000 तक एक सर्कुलर जारी कर बैंकों में जमा करने या बदलने के लिए कहा था।उस समय कहा गया था कि 2000 का नोट इसके बाद भी जारी रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 31 अगस्त 2023 तक बैंकों में 3 हजार 56 अरब रुपये के नोट होंगे।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI ) के पोर्टल ने बताया कि नोट रिज़र्व बैंक की अंतिम तिथि लगभग शनिवार शाम तक बढ़ाई जाएगी। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
नवंबर 2016 में 2000 का नोट बाजार में आया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की। नए पैटर्न में 500 और 2000 के नए नोट जारी हुए । 2018 से 2000 के बैंक ऑफ इंडिया ने बंद कर दिया है। वहीं 2021-22 में 38 करोड़ 2, हज़ारों के नोट नष्ट हो गए थे।
क्या 30 सितंबर के बाद भी बदले जायेंगे नोट?
एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने 30 सितंबर तक 2 हजार रुपये का नोट नहीं बदलवाया तो इसे बैंकों में जमा नहीं कराया जा सकेगा और ना ही बदला जा सकेगा। इसे केवल RBI में ही बदला जा सकता है। लेकिन इसके लिए स्पष्टीकरण देना होगा कि आपने समय रहते इसे जमा क्यों नहीं कराया या क्यों नहीं बदला।