Bulandshahr: एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

Share

Uttar Pradesh: बुलंदशहर में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें बीच-बचाव में आए एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गुम चोट लगने से मौत हो गई। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे को बंद करा दिया और मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया।

घटना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मैरिज होम की है जहां डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घराती पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई, झगड़े की सूचना पर लड़की पक्ष से शादी में शिरकत करने गए बुलंदशहर के ज्ञानलोक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय अजय बीच-बचाव कराने के लिए डांसिंग फ्लोर पर पहुंचे मग़र इस दौरान उनसे भी मारपीट कर दी गई, बेहोश होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अनुकृति शर्मा (एएसपी)

घटना में बुलन्दशहर एएसपी अनुकृति शर्मा की ओर से दावा किया गया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है आशंका है कि गुम चोट लगने के कारण अजय की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

अन्य खबरें