Building Collapsed: ताश के पत्तों की तरह ढह गया मकान चंद पलों में मलबे में हुआ तब्दील, वीडियो हुआ वायरल

Share

गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि अचानक से एक जर्जर इमारत ताश के पत्ते की तरह चंद मिनटों में ही मलबे में तब्दील हो गई।

 फिर क्या था देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। खबर ये भी है पिछले कुछ दिनों से वहां खुदाई भी हो रही थी और आनन-फानन में मौके पर मकान मालिक वहां पहुंच गए, और वो किलकारी मार के रोते हुए बोला कि इस मकान में मेरी बेटी की शादी का सामान भी था। वो भी मलबे में बर्वाद हो गया। अच्छी बात ये रही कि उस समय मकान में कोई नहीं था इसी वजह किसी को भी जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ।