BSP ने जारी की उम्मीदवारों की 14वीं सूची, स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ इस नेता पर लगाया दांव

BSP Candidate List: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की 14वीं सूची
BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया बीते मंगलवार को सम्पन्न हो चुकी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुशीनगर लोकसभा सीट से शुभ नारायण चौहान और देवरिया लोकसभा सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को चुनावी मैदान में उतारा है.
स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका
बीएसपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की इस सूची के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. और बीएसपी के साथ जाने की की अटकले लगाई जा रही थी, लेकिन पार्टी सुप्रीमों मायावती ने कुशीनगर सीट उम्मीदवार की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. बता दें की कुशीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी ने विजय दुबे को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अगर बात करें इंडिया गठबंधन की तो उन्होंने इस सीट से अजय प्रताप को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें- UP: सैप्टिक टैंक की जहरीली गैस, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप