आज से दिल्ली में चलेंगे BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहन, बढ़ते प्रदूषण के कारण लगी थी रोक

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण सरकार ने बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद सरकार ने अब लोगों को बड़ी राहत देते हुए इन वाहनों से प्रतिबंध हटा दिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही फैसला लिया था कि 13 नवंबर तक दिल्ली में BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियां नहीं चलेंगी। हालांकि आदेश को आगे नहीं बढ़ाया गया। वहीं इससे राजधानी में पंजीकृत पांच लाख वाहन मालिकों को राहत मिल जाएगी।
बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लगी थी रोक
दिवाली के बाद अक्सर राजधानी की वायु गुणवत्ता हर वर्ष की तरह काफी खराब क्षेणी में पहुंच जाती है। बता दें वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के बाद गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के निर्देश पर ऐसे वाहनों के चलने पर पाबंदी लगाई गई थी। हालांकि इतनी पाबंदियों के बावजूद भी राजधानी की हवा अब भी काफी गंभीर बनी हुई है।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार से बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहन सड़कों पर चल सकेंगे। पाबंदी लगाने के बाद से लगातार टैक्सी यूनियनों की तरफ से सरकार से पाबंदी को हटाने की मांग की जा रही थी। वहीं पराली दिल्ली की हवा को खराब कर रही है। केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी 24 फीसदी रही है।