पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास खेतों में मिला टूटा हुआ ड्रोन, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

पंजाब में भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में आए दिन पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिशों की खबर सामने आ रही है। वहीं आसमान में पाकिस्तान की तरफ से रात के अंधेरे में ड्रोन उड़कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे है। बता दें बीती रात तरनतारन के सीमावर्ती गांव वान में एक किसान को खेतों में गिरा हुआ ड्रोन मिला है। ड्रोन मिलने के बाद किसान ने खालड़ा पुलिस व सीमा सुरक्षा बल को इसकी सूचना दी है। फिलहाल टूटे ड्रोन के हिस्सों को रिकवर करके जांच शुरू कर दी गई है।
सीमा पर ड्रोन के जरिए जासूसी
बता दें बीते कई दिनों से पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। इसी के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा के पांच किलोमीटर में स्थित तरनतारन के गांव वान की वान-मरीकबोके रोड पर एक किसान सुबह खेतों में चक्कर लगाने गया था। तभी उसने खेतों में गिरे ड्रोन को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल को गिरे ड्रोन के बारे में बताया। फिलहाल पुलिस और सेना के जवान इस ड्रोन की जांच में जुटे हुए है। हालांकि सेना के जवानों के अनुसार इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान में बैठे तस्कर हेरोइन व हथियारों की खेप को भारत में भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं।