
British F-35 Fighter Jet : ब्रिटेन का एफ 35 बी स्टेल्थ फाइटर खराब होने के कारण तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट में तीन हफ्ते तक खड़ा रहा. अब ले जाया जा रहा है. इसे रनवे से हटाया गया. हैंगर में शिफ्ट किया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि अब जेट को अब जेट भारत में ठीक होगा या ब्रिटेन जाएगा. नई इंजीनियर टीम इसका फैसला करेगी. एयरबस A400M एटलस विमान से भारत आ गई है. अगर मरम्मत नहीं हुई तो C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान से वापस भेजा जाएगा.
दरअसल, एफ – 35 बी की कीमत की बात करें तो 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा है और इसकी दुनिया की सबसे महंगे फाइटर जेट्स में गिनती है. जो स्टेल्थ तकनीक है, माना जाता है कि यह गोपनीय है. जेट के हर हिस्से को खोलने की प्रक्रिया हो या पैक करने की प्रक्रिया हो. यह ब्रिटिश मिलिट्री की सख्त निगरानी में होता है.
आपको बता दें कि साल 2019 की बात करें तो एफ – 35 का पंख हटाया गया था. C-17 विमान से फ्लोरिडा से यूटा पहुंचाया गया था. ऑपरेशन में हर पुर्जे को सुरक्षा कोड दे दिया जाता है, क्योंकि तकनीक चोरी न हो.
यह भी पढ़ें : चैतर वसावा की गिरफ्तारी विसावदर में बीजेपी की करारी हार की बौखलाहट : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप