भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार से यूपी तक सियासत

Bridge Collapsed in Bihar
Share

Bridge Collapsed in Bihar : बिहार में पुल-पुलियाओं पर इन दिनों ‘आफत’ आई हुई है. आए दिन पुल टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के भागलपुर का है. यहां निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के पिलर नंबर 9 का एक हिस्सा ढह गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह पुल भागलपुर जिले के सुल्तानगंज को खगड़िया जिले के अगुवानी घाट से जोड़ेगा। अब इस मामले पर यूपी से लेकर बिहार तक सियासत तेज हो गई है.

जो भी दोषी है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : तेजस्वी यादव

तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पहली बार जब पुल गिरा था तो यह निर्णय हुआ था कि इसको तोड़कर बनाया जाएगा…यह मामला कोर्ट में जाने के बाद तय हुआ कि कंपनी अपने खर्च पर इसे दोबारा बनाएगी…चाहे पुल हो, पुलिया हो या मेगापुल हो, नीतीश कुमार के राज में लगातार यह गिरते रहे हैं…लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं। जो भी दोषी है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

‘बिहार में केवल एक पुल नहीं बहा है कई पुल बहे हैं’

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “नामामि गंगे के नाम पर कितना पैसा बह गया? बिहार में केवल एक पुल नहीं बहा है कई पुल बहे हैं। अगर देश में सबसे ज्यादा पुल कहीं बहे हैं तो शायद बिहार में बहे हैं। उसके कई कारण हैं, कई बार नदियां अपना रास्ता बदल देती हैं। मैंने एक ख़बर देखी थी की जहां पर पुल है वहां नदी बह रही थी, नदी कहीं और बह रही थी। जब नदियां रास्ता बदलती हैं तो उसका जिम्मेदार कौन है?… उससे बड़ा सवाल है कि नमामि गंगे और मां गंगा की सफाई के नाम पर जो हजारों करोड़ रुपए आए वो साफ हो गए उसका क्या?”

‘इसकी जांच होनी चाहिए’

पटना में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के पिलर नंबर 9 का एक हिस्सा ढहने पर कहा, “इसकी जांच होनी चाहिए। आखिर कमी कहां है जिसके कारण पुल टूट रहे हैं। सिर्फ एक पुल नहीं बल्कि कई पुल टूट चुके हैं, ऐसा लगता है कि निर्माण में कोई कमी है, इसकी जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। हम यह भी कहना चाहते हैं कि आखिर इसी साल इतने सारे पुल क्यों टूट रहे हैं? कहीं कोई राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं है कि सरकार को बदनाम करने के लिए ये घटनाएं हो रही हैं।”

यह भी पढ़ें : Bihar : CM नीतीश ने राजगीर खेल परिसर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप