Uttar Pradesh

Breaking: चित्रकूट जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहु गिरफ्तार, ये है वजह

मनी लांड्रिंग मामले में चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बहु और उनके बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी को पुलिस ने चित्रकूट जेल से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अब्बास अंसारी की पत्नी निसबत अंसारी जेल प्रशासन की मिलीभगत से बिना जेल प्रोटोकॉल के अब्बास से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची थीं। इस दौरान उनके पास से 2 मोबाईल फोन और अन्य अवैध सामान भी बरामद किए गए।  जिसकी भनक डीएम और एसपी को लग गई थी। मामले में डीएम और एसपी द्वारा लगभग 11 बजे चित्रकूट जेल में छापेमारी की गई। डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंपी थी। जिसको लेकर डीआईजी जेल आज इस मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज रेंज भी चित्रकूट जेल पहुंचे और मामले की जांच की, फिलहाल मामले में निसबत से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button