Delhi NCR

BJP ने पलटवार में जारी किया पोस्टर, CM केजरीवाल पर लिखी इतनी बड़ी बात

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। पहले आप की तरफ से पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ लिखा था। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी इस लड़ाई में पीछे नहीं है। अब बीजेपी की तरफ से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर भी पोस्टर जारी किया है। जिससे राजधानी में एक बार फिर सियासत के गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

बीजेपी ने भी जारी किया पोस्टर

इस पोस्टर को दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने पलटवार करते हुए अपने आधिकारीक ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है। अब ये पोस्टर जगह-जगह पर लगा दिए गए हैं। इस पर सीएम केजरीवाल की फोटो के साथ आपत्तिजनक शब्द ‘बेईमान, रिश्वतखोर, तानाशाह अरविन्द केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ’ लिखा है। इस पोस्टर में नीचे की तरफ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी लिखा है।

प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा ‘आप ने तो पोस्टर पीछे से जारी किया था, हमने सामने से जारी किया है। हमने जो पोस्टर जारी किया है उस पर नाम भी लिखा है।’

6 लोग हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, आम आदमी पार्टी के दफ्तर से एक वैन निकली थी, इस वैन पुलिस ने रोक लिया और तलाशी ली। पुलिस ने वैन में 10 हजार से भी अधिक पोस्टर जब्त कर लिए। इन पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस का भी नाम नहीं था, जिसे पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन बताया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी भी इस मामले को लेकर फ्रंट पर आ गई और केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली आप संयोजक गोपाल राय ने खुलकर कह दिया कि पोस्टर आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: “अदालत का सम्मान, पर फैसले से सहमत नहीं” राहुल की सजा पर केजरीवाल

Related Articles

Back to top button