“अदालत का सम्मान, पर फैसले से सहमत नहीं” राहुल की सजा पर केजरीवाल

आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने पर गुजरात की अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन फैसले से सहमत नहीं हैं।‘
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।“
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा और सरकारी विभागों की मिलीभगत का हवाला देते हुए, ट्वीट कर कहा, “ये नया भारत है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे“ उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम डरने वाले नहीं“