बीजेपी के पास ताकत है वह जहां चाहे बुला लें बैठक: सपा सांसद डॉ बर्क

अयोध्या में यूपी कैबिनेट की बैठक पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का गुस्सा भड़का है सांसद ने कहा कि बाबरी मस्जिद को गैरकानूनी तरीके से शहीद कर दिया फिर उस पर मंदिर बना दिया कोर्ट भी उनका है हमारा नहीं बीजेपी के पास ताकत है जहां चाहें बैठक कर लें।
सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने कहा कि कानून होने के बाबजूद अवैध तरीके से बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया कमाल ये है कि मस्जिद शहीद करना इन्हें काफी नहीं रहा उस पर मंदिर और बनवा दिया जो गैरकानूनी है मुल्क के खिलाफ इंसानियत और कानून के खिलाफ काम हुआ है मुख्तलिफ धर्म के लोग देश में रहते हैं एक मस्जिद को शहीद कर मंदिर बनबाना गैरकानूनी और इंसानियत के खिलाफ है. वहीं राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले के सवाल पर सांसद ने कहा कि कोर्ट भी उनका है कोर्ट हमारा नहीं है।
(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आरक्षण संशोधन विधेयक बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पास, 75% आरक्षण का प्रावधान