बड़ी ख़बर

हिमाचल में भाजपा उम्मीदवार जयराम ठाकुर सिराज सीट से विधानसभा चुनाव जीते, जानिए कितने वोटों से की जीत हासिल

हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है(Himachal Election) कभी भाजपा आगे तो कभी कांग्रेस आगे फिलहाल रूक्षानों के आंकड़ो में कांग्रेस 39 पर और भाजपा 27 पर चल रही है तो वहीं भाजपा उम्मीदवार जयराम ठाकुर छटी बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं, 20 हजार वोटों से जयराम ने जीत हासिल की है। हालांकि जयराम सरकार के 6 मंत्री पनी सीटों पर पीछे चल रहें हैं।

हिमाचल के सुरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राकेश कुमार जीत गए हैं। देखना काफी रोमांचक होगा कि कौन बाजी मार के जीत का ताज अपना नाम करेगा।

Related Articles

Back to top button