
Bilawal Bhutto Zardari : जगजाहिर है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है. ऐसे में उसकी तरफ से शांति का हाथ बढ़ाना दिखावा लगता है. बताते चलें कि अब पाकिस्तान की गठबंधन सरकार में शामिल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान शांति कायम करने और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए भारत के साथ पार्टनरशिप को तैयार है.
बिलावल भुट्टो ने आगे कहा, हम नुकसान और फायदे का खेल खेलने वाले दुश्मन नहीं बल्कि ऐसे पड़ोसी हैं जो एक अरब लोगों को आतंकवाद की महामारी से बचाने के नैतिक दायित्व को साझा करते हैं. इसके लिए भारत के नेतृत्व से हमें बस इतनी ही अपेक्षा है कि वो अपने अहंकार को त्याग दें और पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करे. आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए पाकिस्तान भारत के साथ ऐतिहासिक और अभूतपूर्व साझेदारी बनाने के लिए तैयार है.
भारत के साथ पार्टनरशिप को तैयार
बिलावल भुट्टो ने कहा कि आतंक का स्पॉन्सर पाकिस्तान बार-बार भारत की तरफ बातचीत का हाथ बढ़ाने का दिखावा करता रहा है. अब पाकिस्तान की गठबंधन सरकार में शामिल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बुधवार को फिर से भारत की तरफ शांति का हाथ बढ़ाने का ढोंग किया है. भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान शांति कायम करने और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए भारत के साथ पार्टनरशिप को तैयार है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों को विरोधी नहीं, बल्कि जिम्मेदार पड़ोसी बनकर एक अरब से ज्यादा लोगों को उग्रवाद की भयानकता से बचाने के लिए आगे आना चाहिए.
यह भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर देशभर में आयोजन की अपील – संधवां बोले, पूरे विश्व में गूंजे मानवता का संदेश!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप