Bijnor: कम्प्यूटर सेंटर की टीचर को छात्र ने मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

Bijnor: कम्प्यूटर सेंटर की टीचर को छात्र ने मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
Bijnor: यूपी के बिजनौर में शुक्रवार 3 अप्रैल को एक कंप्यूटर सेंटर में एक छात्र ने दिन दहाड़े छात्र ने शिक्षिका को गोली मार दी। जिसके बाद शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके से आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई है. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका की हालत काफी गंभीर है. जिसके कारण उसे मेरठ रेफर किया गया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले छात्र ने साल 2022 में कम्प्यूटर कोर्स किया था. अब वह रिविजन करने के लिए कोचिंग सेंटर आया था.
Bijnor: काफी दिनों से परेशान कर रहा था आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षिका को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश कर रही है. गोली मारने वाला आरोपी प्रशांत निवासी शादीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं शिक्षिका कोमल देवल बीते 3 सालों से इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाती है. वह बिजनौर शहर के मोहल्ला चौधरियानकी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला लड़ेंगे चुनाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप