Bihar: ‘विशेष राज्य का दर्जा नीतीश का राजनीतिक मुद्दा, चुनाव खत्म मुद्दा खत्म’-BJP

Bihar: बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का स्वागत रविवार को रोहतास जिले के मलियाबाग में पुष्प वर्षा कर किया गया। जिसके बाद उनपर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई। बता दें कि सम्राट चौधरी एक कार्यक्रम के सलिसिले में कैमूर जा रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने मलियाबाग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ सुनी।
BJP की सरकार बनाइएं अपराधी का होगा पिंडदान- Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनाएंगे, तो एक बात तय है कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा। भाजपा ने लालू प्रसाद को सीएम बनाया, नीतीश कुमार को 5 बार मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन अब बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि अब भाजपा का नेता हीं सीएम बनेगा। एक बार भाजपा की सरकार बनाईये, या तो अपराधी नेपाल भाग जाएगा, या उसका गया में पिंडदान होगा।
विशेष राज्य की मांग राजनीतिक मुद्दा- Samrat Chaudhary
हमें अपराध मुक्त बिहार बनाना है। क्योंकि बिहार में सुशासन खत्म हो गया है। कोई जिला नहीं है जहां अपराध रोज की बात नहीं हो। वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए विशेष राज्य का दर्जा एक राजनीतिक मुद्दा है। हम तीन बार उनका इस मुद्दे पर समर्थन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव के समय जगते हें, चुनाव खत्म, मुद्दा खत्म। सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बताया कि 2 लाख 61 हजार करोड़ रुपया बिहार का बजट है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की सरकार 2 लाख 29 हजार रुपए देती है। बिहार सरकार(Bihar Government) का योगदान मात्र 32 हजार करोड़ है।
साथ ही अन्य राज्यों में हुए चुनाव के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश में हुए पांच राज्य के चुनावों में बीजेपी ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है और हम सभी जगहों पर सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: ‘सबका साथ और सबका विकास’ का नारा साबित हुआ पूरी तरह जुमला- प्रदेश अध्यक्ष, JDU