Bihar News: मुस्लिम लड़की से शादी करने पर हिंदू लड़के की हुई मौत, पढ़ें पूरी ख़बर…

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में सोमवार 15 दिसंबर को एक हिंदू युवक की मुस्लिम युवती से शादी करने के लगभग एक महीने बाद मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों तीन साल से प्रेम कर रहे थे। बहुआरा गांव का 24 वर्षीय संतोष कुमार चौधरी रविवार 14 दिसंबर की रात से लापता था। उसके बाद पुलिस ने बताया की उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
प्रेमिका के पिता ने FIR दर्ज कराई
पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार चौधरी ने अपने पड़ोसी गांव मालपुर की 21 वर्षीय मुस्लिम महिला मोसरत खातून से शादी की थी। युवक के परिवार वालों ने युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। संतोष दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम किया करता था। 17 दिसंबर को खातून पिछले साल वहां गई थी। पता चला कि दोनों ने 18 दिसंबर को एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और बाद में कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर कर ली। खातून के पिता मोहम्मद सौकत अली ने वैशाली में संतोष कुमार चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कहा था कि उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया है।
आखिर हुआ क्या था
जब संतोष ने मोसरत खातून से पूछताछ की तो उसे अपने जन्मस्थान बहुआरा ले जाकर थाने में पेश किया गया। संतोष के पिता सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस बीच हमने लड़की को पातेपुर थाने में पेश किया। 17 दिसंबर 2023 को वह मेरे बेटे के साथ चली गई। उसका अपहरण मेरे बेटे ने नहीं किया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह खुद मेरे बेटे के साथ गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे सौकत अली को सौंप दिया। मेरे बेटे संतोष को सौकत अली ने रविवार शाम को घर आने को कहा था। तब से वह गायब था और सोमवार को उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। हमें पूरा संदेह है कि सौकत अली और उसके रिश्तेदार मेरे बेटे की हत्या में शामिल थे।