Bihar: खाली गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से भारी मात्रा में बरामद हुई अंग्रेजी शराब

Bihar: बगहा जिला के धनहा थाना की पुलिस ने वाहन की जॉच के दौरान एक खाली गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक से शराब की खेप बिहार जा रही है। जिसको लेकर पुलिस ने जाल बिछाकर जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान खाली गैस सिलेंडर ट्रक की तलाशी ली गई जिसके अंदर छुपा कर रखी गई कुल 73 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
वहीं शराब के साथ ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बगहा एसपी के दिशा निर्देश में शराब और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गैस सिलेंडर लदे ट्रक से 73 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान दिनेश साह पिता राजेंद्र साह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। गिरफ्तार चालक के ऊपर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्टः रंजीत कुमार पांडे, संवाददाता, बगहा
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को प्रमोट करते हुए बोले लालू, ‘इसे कहते हैं ईमानदार नेता’