प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद, 700 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज, छात्रों को उकसाने का आरोप

Bihar
Bihar: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी एफआईआर हुई है। करीब 21 नामजद और 700 अज्ञात के लोगो के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशांत किशोर पर छात्रों को उकसाने और हंगामा करवाने का आरोप है। इसके अलावा जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी एफआईआर हुई है। करीब 21 लोग नामजद और 700 अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
मुलाकात करने की मांग कर रहे थे
बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी के पेपर लीक मामले के बाद छात्र पटना के गांधी मैदान में जुटे थे और लगातार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास घेरने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे। बीपीएससी छात्र लगातार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने की मांग कर रहे थे। इससे पहले पटना जिला प्रशासन ने आयोग के अधिकारियों से बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन इसे छात्रों ने इसे ठुकरा दिया था।
प्रदर्शन कर रहें छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भी छात्र नहीं मानें तो उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे छात्र सीएम आवास की ओर आगे बढ़ रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है।
बिना अनुमति के जुलूस निकाला
पटना जिला प्रशासन ने बताया कि 28 दिसंबर को शाम 5.30 बजे जन सुराज पार्टी द्वारा गांधी मैदान, गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन हेतु सूचना दी गई थी, जिसे जिला प्रशासन, पटना द्वारा नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को समय सूचित कर दिया गया था। फिर भी दिनांक 29 दिसंबर को इस पार्टी के द्वारा गांधी मूर्ति के पास अनधिकृत रूप से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें उकसाया गया और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई। इसके बाद इनके द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया और सड़क जाम कर दी गई। वहां पर मुस्तैद पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्कामुक्की भी की गई।
लाउड स्पीकर को भी क्षतिग्रस्त किया
प्रशासन ने बताया कि इन लोगों के द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउड स्पीकर को भी क्षतिग्रस्त किया गया। प्रशासन द्वारा अनुरोध के बाद भी इन लोगों के द्वारा प्रशासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था भंग की गई। जब भीड़ बेक़ाबू हो गई तो जेपी गोलंबर के पास भीड़ को छोड़कर निकल लिया गया। उन लोगों के द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के लिए पांच लोगों का डेलीगेशन भेजने की बात की गई, लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के वजह से लोगों का नाम भी नहीं दिया गया।
सख़्त कार्रवाई की जाएगी
आखिर में लगभग 100 की संख्या में लोग जेपी गोलंबर से हटने को तैयार नहीं थे। इसलिए प्रशासन की तरफ से पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया और स्थिति को सामान्य किया गया। अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में 21 नामजद एवं 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानून-व्यवस्था को भंग करने के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप