Bihar Begusarai Shooting : बिहार के बेगूसराय जिले में सनकी शूटर्स ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

बिहार के बेगूसराय जिले में सनकी शूटर्स द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत 6 जिलों में अलर्ट जारी किया है। बेगूसराय और पटना के अलावा समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा और लखीसराय जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई है। इन जिलों की पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर बाइक सवार अपराधियों की तलाश में जुटी है। बेगूसराय की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो अपराधियों की तस्वीर मिली है। हालांकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। बेगूसराय जिले में एनएच 28 पर मंगलवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने 30 किलोमीटर तक गोलीबारी की, जिसमें एक की मौत हो गई और 9 अन्य लोग घायल हुए।
अपराधियों ने बिहार में फायरिंग से फैलाई दहशत
अपराधियों ने बेगूसराय जिले के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और थाना चकिया क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने देर रात बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, पटना निवासी तीन युवकों समेत नौ लोगों को गोली लगी है। सभी का इलाज बेगूसराय स्थित सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। 6 जिलों में नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है। पटना के ग्रामीण इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक मृतक चंदन कुमार बेगूसराय जिले के बरौनी का रहने वाला था। रंजीत कुमार (25 वर्ष) निवासी थाना घोसवरी पटना, विशाल कुमार (27 वर्ष) बाढ़ पटना, प्रशांत कुमार रजक (35 वर्ष) मरांची, जिला पटना को गोली लगी है। इसके अलावा रोहित कुमार, उंचा टोल, थाना-फुलवरिया, गौरव कुमार (23 वर्ष) तियाय, दीपक चौधरी (22 वर्ष) रघुनंदनपुर थाना तियाय ओपी, अमरजीत दास (40 वर्ष) बरौनी फ्लैग, भरत यादव (45 वर्ष) कसहा थाना-चकिया ओपी और अमरजीत कुमार उर्फ जीतू (20 वर्ष) मल्हिपुर वीरपुर टोला थाना-चकिया ओपी गोली लगने से जख्मी हो गए।