बड़ी ख़बर

‘कुछ लोग हमारे पोस्ट को भड़काऊ आंदोलन बनाना चाहते हैं’: बजरंग पुनिया

दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे कुश्ती पहलवानों के प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ नारेबाजी की गई जिसके बाद अब पहलवानों ने आंदोलनकारियों को राजनीतिक लाभ के लिए प्रदर्शन और प्रदर्शन स्थल को जरिया न बनाने की नसीहत दी है।

पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने इस बारे में कहा कि वे भारत की बेटियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग प्रदर्शन को ‘भड़काऊ आंदोलन’ के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बजरंग पुनिया ने कहा कि कुछ लोग आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

वे हमारे धरने में शामिल हो गए हैं और इसे ‘भड़काऊ आंदोलन’ बनाना चाहते हैं। हम इसका विरोध करते हैं। यह आंदोलन भारत की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई है, यह भारतीय कुश्ती को बचाने की लड़ाई है।

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मन की बात‘ कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड

Related Articles

Back to top button