Sid wedding: एक बंधन में बंधने जा रहे बॉलीवुड का ये खूबसूरत जोड़ी, जानिए कब और कहां होगी वेडिंग

Sid wedding: शादियों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में बॉलीवुड(Bollywood) की बेहद ही खूबसूरत जोड़ी एक्ट्रेस कियारा अडवानी और सिद्दार्थ मल्होत्रा की शादी(WEDDING) की तैयारियां भी जोरो-शोरों पर है। पहले सुनने में आ रहा था कि कियारा अडवानी और सिद्दार्थ मल्होत्रा(Kiara Advani and Siddharth Malhotra) की शादी 6 फरवरी को होनी है, लेकिन इसी बीच अब खबर ये आ रही है कि शादी 6 फरवरी को ना होकर 7 फरवरी को होगी। आखिर दोनों की वेडिंग प्लानिंग क्या है और यह शादी कहा और कैसे होगी आइए हम आपको बताते है।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में आज यानी 5 फरवरी से शुरू हो गई हैं, जो 7 तक फरवरी तक चलेंगी। आपको बता दें कि जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस होटल में इस खूबसूरत जोड़े की शादी के फंक्शन(function) होंगे।
5 फरवरी को होगी मेंहदी की रस्म
5 फरवरी को मेंहदी की रस्म होगी. 5 फरवरी यानी आज कियारा और सिद्धार्थ के हाथों में मेंहदी लगाई जाएगी। जिसमें करण जौहर और शाहिद के साथ तमाम बॉलीवुड हस्तियां(bollywood celebrities) शिरकत कर रही है

3 दिन तक चलेगा सिद्धार्थ-कियारा की शादी के फंक्शन
सिद्दार्थ और कियारा की शादी के कई फंक्शन 5, 6 और 7 फरवरी को होने हैं। यानी दोनों की शादी में 3 दिन का सामय लगेगा और यह शादी कितनी धूमधाम से होगी ये देखने वाली बात यह है कि सूर्यगढ़ होटल के लॉन में शादी होगी, जहां शादी में आने वाले सभी मेहमानों के लिए 6 फरवरी को दोपहर एक बजे से वेलकम लंच दिया जाएग। 6 फरवरी को संगीत कार्यक्रम होगा, संगीत में कियारा और सिद्धार्थ के पेरेंट्स भी परफॉर्म करेंगे। उसके बाद 7 फरवरी को शादी धूमधाम से शादी होगी।