बड़ी ख़बरमनोरंजन

एनसीबी ने टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को किया गिरफ्तार, घर से हुआ एमडी ड्रग्स और चरस बरामद

नई दिल्ली: एक्टर गौरव दीक्षित बुरे फंसते नजर आ रहे है, जी हां नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने एक्टर के घर से एमडी ड्रग्स और चरस बरामद किया है। जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के आधार पर गौरव को गिरफ्तार किया गया है। अभी फिलहाल बॉलीवुड ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की जांच जारी है। बताया जा रहा था एक्ट्रर एजाज खान ने पूछताछ में गौरव का नाम लिया लिया था जिनकी निशानदेही पर ये कारवाई की गई है।

बताते चलें कि एक्टर के घर से ड्रग्स बरामद हुआ है। खबरों के मुताबिक एनसीबी ने बताया कि गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से छापेमारी में एमडी और चरस मिला है। अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में उनका नाम सामने आया। साथ ही इससे पहले एक्टर एजाज खान की गिरफ्तारी भी इस मामले में हो चुकी है।

साथ ही एजाज खान को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। एनसीबी ने एजाज को लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था। पहले बटाटा की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद जांच एजेंसी ने एजाज से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button