Advertisement

‘शिवसेना में आए तो करेंगे स्वागत’, मिलिंद के शिवसेना में शामिल होने की अटकलों पर बोले CM

shinde on milind decision of joining shiv sena
Share
Advertisement

Milind Deora Resigned from congress: मिलिंद देवड़ा के रविवार (14 जनवरी) सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की सियासत फिर गरमा गई है। कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ने के बाद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने (एकनाथ शिंदे) देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया है।

Advertisement

‘मैं उनका स्वागत करूंगा’

Milind Deora Resigned from congress: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर इसका असर पड़ सकता है। इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। ऐसे में महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि, ‘मैंने उनके इस कदम के बारे में सुना है। अगर वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा।’

‘PM ने तय किया इस्तीफे का समय’

पार्जटी महासचिव यराम रमेश ने दावा किया कि उनकी शुक्रवार (12 जनवरी) को ही मिलिंद से बात हुई थी।उन्होंने बताया की वो राहुल गांधी से मिलना ताहते थे क्योंकि वो अपनी पूर्व लोकसभा सीट को लकेर चिंतित थे। जयराम रमेश नेआरोप लगाया कि मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की घोषणा का समय स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय किया गया है।

‘सच बताने वालों को छोड़नी पड़ रही कांग्रेस’

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कांग्रेस के ही कुछ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस में कोई सच नहीं सुनना चाहता है। कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है जो न तो सच सुनना चाहते हैं, न सनातन, राम की बात सुनना चाहते हैं। जो श्री राम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है। भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि उनका प्रकोप शुरु हो गया है।’

‘इसमें सिर्फ मिलिंद का नुकसान’

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने मिलिंद के कांग्रेस छोड़ने पर मिलिंद का ही नुकसान बताया है। उन्होंने कहा कि, ‘मणिपुर की बात सिर्फ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन उठाती है इस अवसर पर मिलिंद देवड़ा नहीं हैं तो उन्हीं का नुकसान है।’

ये भी पढ़ें:मिलिंद देवड़ा का कांग्रेस से इस्तीफा, जयराम रमेश बोले- कट्टर कांग्रेसी थे मिलिंद

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *