
22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। सब लोग इस महत्वपूर्ण दिन का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिन देशवासियों से घरों में दीये जलाने की अपील की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। वास्तव में, तेजस्वी यादव मधुबनी के झंझारपुर में पूर्व सांसद प्रो. रामदेव भंडारी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे।
इस दौरान कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. कहा, “कहते हैं मंदिर बनवाए, भगवा ले आए, भगवा हमलोग का नहीं है क्या? भगवा बीजेपी वालों का है? देश के तिरंगा में भगवा है? मोदी जी बनावटी आदमी हैं, वे झूठ बोलने के होलसेलर हैं, झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर हैं.” तेजस्वी यादव ने कहा कि मन में और दिल में श्रद्धा होनी चाहिए. नीयत साफ होनी चाहिए. गलत काम करते रहेंगे, पाप करते रहेंगे और राम-राम जपते रहेंगे तो राम आप पर कृपा नहीं करेंगे. अच्छा काम करिएगा तो भगवान का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान राम को मोदी जी की जरूरत नहीं है. भगवान राम चाहते तो खुद अपना महल बनवा लेते. भगवान राम का दर्जा इन लोग (बीजेपी) ने मोदी जी को ही दे दिया।
‘हम नौकरी दे रहे हैं और ये ईडी-सीबीआई भेज रहे‘
तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. हम नौकरी दे रहे हैं और ये ईडी और सीबीआई को भेज रहे हैं। हम बचपन से इन सब चीजों को देख रहे हैं। कहा कि उधर चीन कब्जा करते जा रहा है और ये कुछ बोलते नहीं हैं. उन्होंने रेल, सेल, भेल सबको बेच दिया।
ये भी पढ़ें: “राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी”, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान