गुजरात विधानसभा चुनाव 2022:  इसूदान गढ़वी होंगे AAP के CM उम्मीदवार, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

Share

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कल गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। गुजरात में दो चरणों में मतदान होगें। पहला राउंड 1दिसंबर को होगा और दूसरा राउंड 5दिसंबर को होगा। ऐसे में अब कल से गुजरात में चुनावों को लेकर तापमान गरम हो चुका है। गुजरात की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

आप पार्टी ने गुजरात में अपना दांव खेलने के लिए चुनावी मैदान में ईसूदान गढ़वी को उतारा है अब देखना ये होगा कि  ईसूदान गढ़वी  क्या गुजरात में भाजपा के राज को  पछाड़कर आप पार्टी गुजरात में अपना राज जमा पाएगी या नहीं। केजरीवाल ने कहा कि ईसूदान गढ़वी 73फीसदी लोगों की पसंद हैं।