नूंह हिंसा पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ‘धर्म आधारित लड़ाई देश के लिए घातक’

नूंह हिंसा पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ‘धर्म आधारित लड़ाई देश के लिए घातक’ Nuh Violence से व्यथित हैं। हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसक घटनाओं को देश के लिए घातक बताते हुए जम्मू कश्मीर से निर्वाचित लोक सभा सांसद ने कहा, देश में धर्म आधारित हिंसा ठीक नहीं।
दिल दहलाने वाली हिंसा, भारत के हित में नहीं
नूह की घटना पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का कहना है, “नूंह में जो कुछ भी हुआ, वह दिल दहला देने वाला है। धर्म को लेकर लड़ाई भारत के लिए अच्छी नहीं है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा, भारत सबका देश है, यहां हर धर्म को बढ़ने का अधिकार है। बता दें कि नूह-मेवात में हिंसा के कारण कई लोगों को घरों से अलग होना पड़ा है।
मोनू मानेसर पर राजस्थान में FIR
कई रिपोर्टस में सामने आया है कि मोनू मानेसर के विवादित वीडियो के कारण भड़की हिंसा के मामले में पुलिस मोनू की तलाश में जुटी है। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मोनू पर राजस्थान में FIR कराई गई है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand: शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, मचा हड़कंप