Advertisement

Covid JN.1 Cases: नए साल के चलते कोरोना बढ़ने की आशंका, रंग में डल सकता है भंग

Covid JN.1 Cases

Covid JN.1 Cases

Share
Advertisement

Covid JN.1 Cases: लाखों जिंदगियां बर्बाद करने वाला कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। ख़बर है कि देश में कोरोना संक्रमण Covid JN.1 Cases के केस अगले चार सप्ताह में और अधिक बढ़ सकतें हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महिने तक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  इन्साकॉग  की रिपोर्ट के मुताबिक  कोरोना वायरस का नया वेरीएंट जेएन.1 अब तक सात राज्यों में मिलने की बात बताई है।

Advertisement

जनवरी माह में संक्रमण बढ़ोतरी की आशंका

पिछले महिने नवंबर में पहले चार मरीज केरल, कर्नाटक और गोवा से पाए गए थे, लेकिन अब ये गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना के अलावा राजस्थान में भी पाए गए हैं। मंगलवार को जीनोम अनुक्रमण ने राजस्थान के पांच रोगियों में JN.1 उपप्रकार की पुष्टि की। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि देश में JN.1 उपप्रकार के मामलों की कुल संख्या 69 हो गई है। गोवा में कुल रोगियों की संख्या 34, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, महाराष्ट्र में नौ, राजस्थान में पांच, तमिल में चार हैं। नाडु में दो और तेलंगाना में दो। क्रिसमस और नए साल का जश्न खत्म होने के बाद रोजाना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच हफ्तों और 2020 से 2022 तक कोरोना वायरस के विकास का अध्ययन करने के बाद उन्होंने पाया कि जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल ओमीक्रॉन वेरीएंट के कारण दिसंबर से जनवरी तक प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ी थी, लेकिन फरवरी से यह ग्राफ गिरना शुरू हो गया।

क्रिसमस और नए साल के चलते फैलेंगे कोरोना वेरिएंट

वर्तमान में फैल रहा उपप्रकार JN.1 है, जिसका R मान या संक्रमण की दर अधिक है। ऐसे में आशंका है कि क्रिसमस और नए साल के चलते जनवरी के पहले हफ्ते में देखी गई बढ़ोतरी अगले तीन हफ्ते तक जारी रह सकती है। जिसके बाद ही कोरोना से ट्रेंड रिवर्सल की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि नए कोरोनो वायरस उपप्रकार कितने समय तक आबादी में स्थिर रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इजराइल एम्बेसी धमाका केस, CCTV में 2 संदिग्ध दिखे, जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटक में संक्रमण से तीन की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन देश में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या 4,100 का आंकड़ा पार कर गई। इस बीच कर्नाटक में तीन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं, 293 कोरोना मरीजों को स्वस्थ घोषित भी किया गया। अभी देश में 4,170 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें 3,096 अकेले केरल में हैं। हालांकि, थोड़े बहुत मामले भी मिलाकर देखें तो अभी देश के 21 राज्यों से कोरोना के मरीज सामने आने की जानकारी है।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें