देश में भयावह हुआ कोरोना, बीते 24 घंटों 19,893 मामले आए सामने 53 की हुई मौत

Share

भारत में कोरोना (COVID-19) एक बार फिर रफ्तार पकड़ता हुआ दिख रहा है पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,893 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगो ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। इससे अब कुल मौत का आंकड़ा 526,530 पहुंच चुका है साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 1,36,478 हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 20,419 मरीज ठीक हो चुके हैं जिसकी वजह से अब देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 43,424,029 पहुंच चुका है।

महाराष्ट्र में बढ़ रहा सबसे अधिक कोरोना का संकट

भारत के इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना का संकट बढ़ता हुआ दिख रहा है आए दिन इन राज्यों में कोरोना के केसों में उछाल देखने को मिल रहा है सबसे पहले बात की जाए अगर महाराष्ट्र की तो कोरोना के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया कि आज 1,932 नए कोरोना के केस सामने आएं है और 2,187 मरीज कोरोना से ठीक होकर रिकवर हो चुकें हैं,वहीं 7 मरीजों ने कोरोना के चलते अपना दम तोड़ दिया है इससे अब सक्रिय मामलों की संख्या 12,321 हो चुकी है।

दिल्ली में भी अटैक कर रहा कोरोना

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2073 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1,437 मरीज कोरोना से ठीक होकर रिकवर हो चुकें हैं। लेकिन इस दौरान कोरोना से 5 लोगों की मृत्यु भी दर्ज़ की गई है। इससे अब दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 11.64 प्रतिशत हो चुका है और सक्रिय मामले 5,637 पहुंच चुकें हैं।

वैक्सीनेशन के आंकड़ो को बढ़ाने के लिए लगातार हो रहे प्रयास

कोरोना से बचाव के लिए लगातार कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो देश में अबतक 38,20,676 डोज लगाई जा चुकी हैं साथ ही अगर बात करें वैक्सीनेशन के अभी तक कुल आंकड़ो की तो देश में 2,05,22,51,408 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।