
Gyanvapi Masjid
Delhi: वाराणसी Varansi की बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid को लेकर अब AIMPLB ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अब सक्रिय हो गया है. AIMPLB ने मंगलवार को देर रात एक बैठक की. जिसमें कहा गया कि, AIMPLB सीधे तौर पर पक्षकार नहीं है, लेकिन कानूनी लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेगा. ऐसे में बोर्ड की लीगल टीम मुस्लिम पक्ष को हर संभव मदद देगी.
राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करेगा AIMPLB
बता दे कि, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर AIMPLB राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मिलकर 1991 पूजा स्थल अधिनियम को प्रोटेक्ट करने की अपील करेगा. यह मुलाकात जल्द होने जा रही है.
बैठक में बनाई गई रणनीति
गौरतलब है ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मंगलवार को रात आठ बजे से साढ़े 10 बजे तक वर्चुअल बैठक की. यह बैठक बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें देशभर के 45 सदस्य शामिल हुए थे. इस दौरान ज्ञानवापी समेत अन्य विवादित मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई और आगे की लड़ाई के लिए रणनीति बनाई गई.
ज्ञानवापी को लेकर किया जा रहा गलत- AIMPLB
बैठक में कहा गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर गलत किया जा रहा है. कानूनी तौर पर AIMPLB इस मामले में बोर्ड अपनी भूमिका अदा करेगा. इसससे देश के अमन-शांति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है. यह लोकतंत्र के खिलाफ हो रहा है. AIMPLB इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार है.
मंगलवार को बैठक में रणनीति तय गई कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड AIMPLB ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा की ईदगाह मस्जिद और दिल्ली के कुतुबमीनार को लेकर मस्लिम पक्ष के वकीलों के साथ मुस्लिम खड़ा रहेगा. बोर्ड पूरी शिद्दत के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें कानूनी लड़ाई में मदद भी करेगा. हम सभी कानूनी लड़ाई को साथ लड़ेंगे.