खेलबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल मुकाबला

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि महिला रेसलिंग 50 किग्रा इवेंट के फाइनल मैच से महिला रेसलर विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बीते दिन मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था. वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं.

भारतीय ओलंपिक संघ ने कही ये बात

विनेश फोगाट के फाइनल मैच से बाहर होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट जिनको 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में गोल्ड मेडल मुकाबला खेलना था उन्हें इस मैच से पहले वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. रात भर टीम के द्वारा उनके वजन को कम करने का प्रयास किया गया लेकिन आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक था. अभी भारतीय दल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी. हम सभी आपसे विनेश की निजता और सम्मान का अनुरोध करते है, जिससे आगे आने वाले इवेंट पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.

Paris Olympics 2024: 100 ग्राम वजन था अधिक

बता दें कि फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई होने वाली विनेश अब ना तो गोल्ड मेडल जीत पाएंगी और न ही सिल्वर मेडल.उनका वजन 50 किलोग्राम कैटेगिरी में महज 100 ग्राम अधिक था. अब इस कैटेगिरी में केवल दो रेसलर को मेडल दिए जाएंगे, जिसमें एक मेडल यूएसए की रेसलर को गोल्ड और दूसरी ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रेसलर को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Manu Bhaker: दो मेडल के साथ भारत लौटीं मनु भाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button